Maharajganj

Maharajganj News :- बिजली आपूर्ति में बाधा डाली तो होगी FIR से लेकर सेवा समाप्ति तक कार्रवाई: डीएम

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में 20 व 21 मई की मध्यरात्रि से प्रस्तावित विद्युतकर्मियों की संभावित हड़ताल के मद्देनज़र जिलाधिकारी अनुनय झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की। बैठक में विद्युत विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम (एस्मा) लागू है, जिसके अंतर्गत किसी भी आवश्यक सेवा से जुड़े अधिकारी या कर्मचारी को हड़ताल पर जाने की अनुमति नहीं है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यदि कोई कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के कार्यस्थल से अनुपस्थित पाया जाता है या हड़ताल में शामिल होता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जो कोई भी विद्युत उपकरणों को नुकसान पहुँचाने या आपूर्ति बाधित करने का प्रयास करे, उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिन कर्मचारियों का कार्य बाधित करने का इतिहास रहा है या जो वर्तमान में संदिग्ध हैं, उनकी सूची तैयार कर एक प्रति पुलिस अधीक्षक को भी सौंपी जाए। साथ ही सभी विद्युत कार्यालयों में 100 प्रतिशत बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने 33 केवी उपकेंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और अभियंत्रण विभागों से सहायक अभियंताओं को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात करने का निर्णय लिया। उन्होंने आवश्यकतानुसार संवेदनशील उपकेंद्रों पर सीसीटीवी लगाने और उपकरणों का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति एक अनिवार्य सेवा है, इसे बाधित करने की किसी भी कोशिश को क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में एफआईआर से लेकर सेवा समाप्ति तक की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अधीक्षण अभियंता वाई.पी. सिंह, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल